सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विश्व की स्थानीय पवनें

 विश्व की स्थानीय पवनें :-

किसी स्थान विशेष में प्रचलित हवाओं के विपरीत चलने चाली पवनों को स्थानीय पवनें कहा जाता है । ये पवनें तापमान एवं वायुदाब के स्थानीय अंतर से चला करती हैँ और बहुत छोटे क्षेत्र को प्रभावित करती हैं । जहां एक और गर्म स्थानीय पवनें किसी स्थान विशेष तापमान में वृद्धि लाती है तो वहीं दूसरी और ठंडी स्थानीय पवनें कभी-कभी तापमान को हिमांक (Freezing point) से भी नीचे गिरा देती है। ये स्थानीय पवनें क्षोभमण्डल (Troposphere) की निचली परतों तक ही सीमित रहती है। कुछ प्रमुख स्थानीय पवनें निम्नलिखित हैं-

  1. फॉन (Fohn) :- उत्तरी अल्प्स की घाटियों में शिनूक के समान ही गर्म तथा शुष्क पवनें चलती हैं, जिन्हें फॉन कहा जाता है । इनका सर्वाधिक प्रभाव स्विट्जरलैंड में होता है । इन पवनों से जहाँ एक और बर्फ पिघल जाती है और मौसम सुहावना हो जाता है,तो वहीं दूसरी और इसके प्रभाव से अंगूर की फसल शीघ्र पक जाती है।
  2. सिराको (Sirocco) :- सहारा मरुस्थल से उत्तरी अफ्रीका, सिसली तथा दक्षिण इटली से गुजरने वाली शुष्क व रेत भरी पवनों को सिराको कहा जाता है । ये पवनें भू-मध्य सागर से गुज़रने के पश्चात काफी मात्रा में जलवाष्प को एकत्रित कर लेती हैं तथा दक्षिणी इटली में वर्षा कराती है । चूंकि इनमें लाल रेत पर्याप्त मात्रा में होती हैँ, इसलिए इस वर्षा को रक्त वर्षा कहा जाता है। इन पवनों को मिस्र में खमसिन, लीबिया में गिबली तथा टूयूनीशिया में चिली कहा जाता है। 
  3. चिनूक (Chinook) :- ये उत्तरी अमेरिका के रॉकी पर्वत श्रेणियों के पूर्वी ढाल पर चलने वाली गर्म तथा शुष्क पवनें हैं । इनके प्रवाह से यहां की बर्फ पिघल जाती है एवं शीतकाल में भी हरी घास उग आती हैं, इसलिए इन पवनों को हिमभक्षी पवनें भी कहा जाता है । इनका प्रभाव अमेरिका के दक्षिण में स्थित कोलोरेडो के दक्षिणी भाग से लेकर उत्तर में कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया तक होता है । ये पशु पालकों के लियु भी लाभदायक होती , क्योंकि इनके आगमन से चारागाह बर्फ मुक्त हो जाता है। 
  4. मिस्ट्रल (Mistral) :- ये ठंडी ध्रुवीय हवाएं हैं, जो रोन नदी की घाटी एवं लॉयन्स की खाडी से होकर चलती है तथा विशेषकर स्पेन और फ्रांस को प्रभावित करती हैं । ये इन क्षेत्रों में तापमान को हिमांक तक गिरा देती है।
  5. बोरा (bora) :- मिस्ट्रल के समान यह भी शुष्क व अत्यधिक ठंडी हवाएं है, जो एड्रियाटिक सागर के सहारे पूर्वी किनारों पर चलती हैं । इनसे मुख्यत: इटली यूगोस्लाविया प्रभावित होते हैं।
  6. हरमट्टन (Harmattan) :- सहारा रेगिस्तान में उत्तर-पूर्व तथा पूर्वी दिशा से पश्चिम दिशा की ओर चलने वाली गर्म व शुष्क हवाएं हैं, जिनसे अफ्रीका के पश्चिमी तट की आर्द्र हवा में शुष्कता आती है और मौसम सुहावना एवं स्वास्थ्यप्रद हो जाता है।इसी कारण इन्हें गिनी के तट पर डॉक्टर हवा कहा जाता है ।
  7. सिमूम (Simoom) :- ये अरब के रेगिस्तान में चलने वाली गर्म व शुष्क हवाएं है, जिनसे रेत की आंधियां आती है।
  8. हबूब (Haboob) :- ये उत्तरी सूडान में खारतूम के समीप चलने वाली धूल भरी आंधियां हैं, जिनसे दृश्यता कम हो जाती है। कभी-कभी इनसे तड़ित झंझा (Thunderstorm) सहित भारी वर्षा होती है।
  9. जोन्डा (zonda) :- ये अर्जेन्टीना और उरुग्वे मे एंडीज पर्वत से मैदानी भागों की ओर चलने चाली ठंडी व शुष्क पवनें हैं । इन्हें शीत फॉन भी कहा जाता है।
  10. ब्लिजर्ड (Blizzard) :- ये बर्फ के कणों से युक्त ध्रुवीय हवाएं हैं, जिनका प्रवाह क्षेत्र उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुव, साइबेरिया, कनाडा, अमेरिका आदि है । इनके आगमन से तापमान हिमांक से थी नीचे गिर जाता है । रूस के टुन्ड्रा एवं साइबेरिया प्रदेश में ब्लिजर्ड का स्थानीय नाम क्रमश: पुरगा तथा बुरान है।
  11. सैन्टाएना (Santa Ana) :- ये कैलीफोर्निया मे चलने वाली गर्म व शुष्क हवाएं हैं ।
  12. पैम्पेरौ (Pampero) :- ये अर्जेन्टीना, चिली उरुग्वे मे बहने वाली तीव्र ठंडी ध्रुवीय हवाएं है।
  13. काराबुरान (Karaburan) :- ये मध्य एशिया में उत्तर-पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली धूल भरी आंधियां हैं ।
  14. लू (Loo) :- ग्रीष्म ऋतु में गर्म प्रदेशों में बहने वाली गर्म व शुष्क हवाओं को लू कहा जाता है । भारत में लू अतितप्त हवाएं होती हैं, जो मई-जून के समय बहती है।
  15. नार्वेस्टर (Norwester) :- ये उत्तरी न्यूजीलैण्ड में चलने वाली गर्म व शुष्क हवाएं हैं । भारत के पूर्वी भाग में भी नार्वेस्टर चलती है।
  16. ब्रिक फिल्डर (Brick Fielder) :- ये आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत मे चलने वाली उष्ण एवं शुष्क हवाएं हैं ।
  17. विलि-विलि (Willy-willy) :- ये आस्ट्रेलिया के उत्तर-पश्चिम तट के समीप उत्पन्न होने वाले उष्ण कटिबंधीय तीव्र तूफान हैं।
  18. दक्षिणी बर्स्टर (Southern Burster) :- ये न्यू साऊथ वेल्स ( आस्ट्रेलिया) मे चलने वाली तेज एवं शुष्क ठंडी पवनें हैं।

आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो हमारी ऐसी ही ओर पोस्ट को देखिए और अपने सुझाव comments section में दीजिए।







    टिप्पणियाँ