मध्यप्रदेश के ऊर्जा संसाधन :- ऊर्जा के 2 स्रोत है - परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत गैर - परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत :- वे स्त्रोत जिनके निकट भविष्य में समाप्त होने की संभावना है , यद्यपि इनके भंडार सीमित है परन्तु ये मप्र में ऊर्जा के बड़े भाग की पूर्ति करते है। प्रदेश के प्रमुख परंपरागत ऊर्जा निम्नलिखित है - ताप विद्युत केंद्र :- सतपुड़ा ताप विद्युत केंद्र चांदनी ताप विद्युत केंद्र (बुरहानपुर) :- यह मप्र का प्रथम ताप विद्युत केंद्र है। स्थापना - 1953 , नेपानगर (बुरहानपुर) उत्पादन क्षमता - 17 मेगावॉट । यहां तवा क्षेत्र का कोयला तथा पानी उपयोग किया जाता है। 2. विंध्याचल ताप विद्युत केंद्र (सिंगरौली) :- यह सिंगरौली के बैढ़न में स्थित है। उत्पादन क्षमता - 4760 मेगावॉट । यह भारत का सबसे बड़ा ताप विद्युत केंद्र ...